Railway Apprentice Recruitment 2024: एसईसीआर रेलवे अप्रेंटिस के 861 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे देश के सभी राज्य के उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करके रेलवे में अप्रेंटिस के पद पर नौकरी कर सकते हैं, Railway Apprentice Recruitment 2024 से सम्बंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम में विस्तारपूर्वक बताई गई है-किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ 10वीं एवं आईटीआई पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (आईटीआई) या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट आवश्यक है।
आयु सीमा:
न्यूनतम आयु 15 वर्ष
अधिकतम आयु 24 वर्ष (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट लागू)
सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
उम्मदवारो का चयन उनके योग्यता के आधार पर किया जायेगा, आवेदकों से कोई भी लिखित परीक्षा नहीं लिया जायेगा और ना ही साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 10 अप्रैल, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई, 2024
Railway Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://secr.indianrailways.gov.in/ पर जाएँ।
उसके बाद होम पेज पर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब यहाँ पर आपके सामने इस भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाई देगा
उसमें दी गई संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप चेक करके अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने इस भर्ती का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई संपूर्ण जानकारी सही-सही भरनी होगी।
इसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर लेने के बाद में सबमिट कर देना है।
अंत में आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।
संख्या व्यावसायिक शीर्षक संख्या
1 फिटर 90
2 बढ़ई 30
3 वेल्डर 19
4 कोपा 114
5 इलेक्ट्रीशियन 185
6 आशुलिपिक (अंग्रेजी)/सचिवीय सहायक 19
7 प्लम्बर 24
8 पेंटर 40
9 वायरमैन 60
10 इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 12
11 डीजल मैकेनिक 90
12 अपहोल्स्टरर (ट्रिमर) 02
13 मशीनिस्ट 22
14 टर्नर 10
15 दंत प्रयोगशाला तकनीशियन 01
16 अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन 02
17 स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक 02
18 गैस कटर 07
19 आशुलिपिक (हिंदी) 08
20 केबल योजक 10
21 डिजिटल फोटोग्राफर 00
22 ड्राइवर-सह-मैकेनिक (हल्के मोटर वाहन) 02
23 मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव 12
24 मेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर) 27
संख्या
वर्कशॉप मोतीबाग के लिए
संख्या
1 फिटर 35
2 वेल्डर 07
3 बढ़ई 04
4 पेंटर 12
5 टर्नर 02
6 सचिवीय स्टेनो (इंजी.) प्रैक्टिस 03
7 इलेक्ट्रीशियन 10
Leave a Reply