,

थाना औ.क्षेत्र जावरा पुलिस ने भुतेडा टोल से रुपये लुट करने की योजना बनाते हुए चार कंजरो को हथियारो सहीत किया गिरफ्तार

admin Avatar
Spread the love

//थाना औ.क्षेत्र जावरा पुलिस ने भुतेडा टोल से रुपये लुट करने की योजना बनाते हुए चार कंजरो को हथियारो सहीत किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल लोढा ( भा पू से) द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को चोरी एवं लुट से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मे के मार्गदर्शन में ओ.क्षेत्र.जावरा थाना प्रभारी मुनेन्द्र गोतम के नेतृत्व में थाना औ.क्षेत्र. जावरा की टीम बनाकर चोरी एवं लुट की वारदात में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए। दिनांक 10-04-2024 को टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की छः व्यक्ति ग्राम उनखेडी रोड नाले के पास बैठकर भुतेडा टोल से रुपये लुटने की साजिश रच रहे है, जिनके पास हथियार भी है यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना विश्वसनीय होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा जिसमें दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. रमेश पिता उदाजी कंजर उम्र 48 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा 2. कमलेश पिता रमेश कंजर उम्र 30 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा 3. संजय पिता देवा कंजर उम्र 35 साल निवासी ग्राम उकेडिया कंजर डेरा 3. सुभाष पिता रमेश कंजर उम्र 32 साल निवासी उकेडिया कजंर को पकड़ा एवं इनके दो फरार साथी आरोपीगणो का नाम पुछते 1. राजकुमार पिता जगदीश कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा 2. अरुण पिता नागर कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा बताए। आरोपीयो की वैधानिक तलाशी पृथक पृथक लेने पर दो खटके दारचाकु , काले कलर के 4 फेश मास्क, एक किसान टार्च, एक हाकी का डंडा, एक तलवार व एक पेचकश, एक लोहे सरीया आगे से मुडा हुआ, एक सेलोटेप टेप तथा एक 20 फिट रस्सी का टुकडा मिले जिन्हें विधिवत जप्त कर थाना औ.क्षेत्र. जावरा पर अपराध क्रमांक -223 /24 धारा 399,402 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*गिरफ्तार आरोपी:-*
1.रमेश पिता उदाजी कंजर उम्र 48 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा
2.कमलेश पिता रमेश कंजर उम्र 30 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा
3.संजय पिता देवा कंजर उम्र 35 साल निवसी ग्राम उकेडिया कंजर डेरा
4.सुभाष पिता रमेश कंजर उम्र 33 साल निवासी उकेडिया कजंर डेरा

*फरार आरोपी -*
1.राजकुमार पिता जगदीश कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा
2.अरुण पिता नागर कंजर नि. उकेडिया कंजर डेरा

*जप्त मश्रुका :-
दो खटके दार चाकु , काले कलर के 4 फेश मास्क , एक किसान टार्च , एक हाकी का डंडा, एक तलवार व एक पेचकश , एक लोहे का सरिया आगे से मुडा हुआ , एक सेलोटेप टेप तथा एक 20 फिट रस्सी का टुकडा

*सराहनीय भूमिका:-* थाना प्रभारी औ.क्षेत्र जावरा निरीक्षक मुनेन्द्र गोतम , उ.नि. विजय सिंह बामनिया , उ.नि. राकेश मेहरा, प्रआर.624 लक्ष्मीचंद पटेल, आर. 196 महेन्द्र सिंह , आर. 596 भुपेन्द्र सिंह, आर. 992 अर्जुन चंदेल , आर. 517 दीपराज सिह , आर. 252 मनोहर गायरी , आर. 666 विनोद, आर. 23 रवि कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search