रतलाम जिले में अवैध रूप से बगैर अनुमति बोरवेल खनन पर शक्ति से प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। आदेश के पालन में जिले के जावरा क्षेत्र में अवैध रूप से बोरवेल खनन पर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है साथ ही दो मशीन भी जप्त की गई है।
बताया गया है कि 2 अप्रैल को जावरा के ग्राम ललियाना में अवैध रूप से बगैर अनुमति बोरवेल मशीन से खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाकर एक बोरवेल मशीन तथा एक सपोर्टर मशीन जप्त की गई साथ ही ग्राम अयाना के दो व्यक्तियों तथा ग्राम ललियाना के एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
Leave a Reply