रतलाम, 02 रतलाम जिले के ढोढर चौकी क्षैत्र में मंगलवार दोपहर अर्धनग्न हालत में करीब 26 वर्षीय युवती का शव खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से क्षैत्र में सनसनी फ़ैल गई। युवती का गला धारदार हथियार से रेता गया है। मुंह दबाने के निशान भी हैं। सुचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रिंगनोद थाना अंतर्गत ढोढर पुलिस चौकी क्षेत्र में हाईवे से लगी एक होटल व मंगलदास आश्रम के बीच खेत में किसी ने युवती का शव पड़ा देखा। खून से सना युवती का शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। युवती के शव पर गले में धारदार हथियार से चोट व मुंह दबाने के निशान मिले है। जिससे माना जा रहा है कि युवती हत्या मुंह दबाकर धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।
घटना की सुचना पर एसपी राहुल कुमार लोढा भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरिक्षण किया। श्री लोढ़ा ने अधिकारियों से जानकारी लेकर मामले की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए। घटना स्थल की जांच के बाद युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया है।
युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कई लोगों को शव व उसके फोटो दिखाने के साथ ही फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल किए गए हैं, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस उसकी पहचान कराने के प्रयास करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।
Leave a Reply