मध्यप्रदेश के 20 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज होगी बूंदा-बांदी।
एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है, मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में मौसम ने कई बार अपना रंग बदला है अब एक बार फिर से मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन मौसम बदला रहेगा, मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, रीवा, सागर, दमोह, अनूपपुर समेत करीब 20 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है, शुक्रवार को सागर, नर्मदापुरम समेत 8 जिलों में मौसम बदला रहेगा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।
वही इससे पहले गुरुवार को गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले, 14 शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार रहा, वैसे तो हर बार मार्च के आखिरी दिनों में गर्मी का असर देखने को मिल जाता है पर इस बार मौसम की आँख मिचौली जारी है, कुछ जगहों पर तो बारिश होने का भी अनुमान जताया गया है, 29 मार्च से एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना है, इसका असर प्रदेश के पूर्वी और मध्य हिस्से में देखने को मिल सकता है।
Leave a Reply