*अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अकेला हनुमान मंदिर पर फाग उत्सव मनाया*
कार्यक्रम में रंग, गुलाल एवं फुलों की होली के साथ हाऊजी,,एक मिनट, एवं लक्की ड्रा भी खेला गया।
जावरा नि प्र। अग्रवाल महिला मंडल द्वारा अग्रवाल महिलाओ के सामूहिक प्रयास से अकेला हनुमान मंदिर पर फाग उत्सव मनाया।
फाग उत्सव में राधा कृष्ण संग रास रचाया, एवं अन्य कई रंग भरी प्रस्तुति दी गई ।रंग, गुलाल एवं फुलों से होली खेली गई, कार्यक्रम में हाऊजी,,एक मिनट, एवं लक्की ड्रा भी खेला गया ।महिला मंडल ने पारंम्परिक भजन गाकर व एक दूसरे के साथ मिल कर फाग-उत्सव मनाया। फूलों की होली खेलने के साथ, ईको फ्रेंडली गुलाल से एक दूसरे को गुलाल लगाया ।
अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल सचिव सरोजअग्रवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से महिला मंडल फाग-उत्सव मनाता आ रहा है। इस उत्सव में महिलाए पारंपरिक गीत संगीत और भजन प्रस्तुत करती है। हमारा उद्देश्य भजन, और फाग के द्वारा आज की नयी पीढ़ी की महिलाओं को परम्पराओं से जोड़ने का प्रयास है,ताकि भक्ति के साथ परम्पराएं जिंदा रहे ।
इस अवसर पर संरक्षक शशि गर्ग उपाध्यक्ष बीना बंसल कोषाध्यक्ष रानीबाला सहसचिव रुचिका गर्ग परामर्श दाता कांता सिंघल इंद्रा सिंघल अनुसुइया गर्ग हेमलता गर्ग आशा मोदी रेखा मोदी सहित मंडल की सभी बहने उपस्थित थी ।अंत में सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Leave a Reply