24 घंटे के भीतर दुसरी बार स्टेशन रोड थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ30 हज़ार की स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

admin Avatar
Spread the love

जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध पुलिस को 24 घंटे के भीतर एक और सफलता हाथ लगी है। अवैध मादक पदार्थ का दूसरा मामला भी भक्तन की बावड़ी तरफ से मिला। पुलिस को एक आरोपी सहित 10 ग्राम स्मैक जब्त हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को मुखबिर से सुचना मिली कि रेल्वे पटरी के किनारे होते हुवे भक्तन की बावडी तरफ एक व्यक्ति के पास अवैध मादक पदार्थ है। सुचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी भुरा उर्फ भुरू उर्फ मोईनुद्दीन पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 21 वर्ष नि. पिंजारा पोल हाथी खाना झोपड पट्टी को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम स्मैक किमती 30000 रूपये जब्त किया गया। थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र. 286/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक, अमित शर्मा, उनि प्रेमसिंह हटिला, प्र. आर. राजु अमलियार, प्र. आर. मनीष यादव,अभिषेक पाठक, आर. राहुल मारू, आर. राजेश परिहार, आर. विशाल सेन, आर. दिनेश धनगर, आर. पवन मेहता, आर. विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search