रतलाम / स्टेशन रोड पुलिस ने 1 लाख की अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।

admin Avatar
Spread the love

रतलाम,10 मार्च शहर मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है। तस्करी मामले में पुलिस ने भक्तन की बावडी से 1 लाख की अवैध मादक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जब की दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूत्रों से मिली सुचना के आधार पर खाचरोद रोड से डीमार्ट बाय पास रोड होते हुवे भक्तन की बावडी वाले रोड रतलाम से आरोपी जाफर पिता अल्लाह बक्श खान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी फिरदौस बहन का मकान मोचीपुरा रतलाम को एमडी 31 ग्राम किमती 1 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से उक्त एमडी किससे लाने के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी अरबाज खान नि.देवलजी राजस्थान से मोबाईल पर बात कर अवैध मादक पदार्थ एमडी आरोपी बालुराम मीणा से लेकर उपलब्ध करना बताया गया है। थाना स्टेशन रोड पर अप.क्र. 285/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपीयों का विवरण
गिरफ्तार आरोपी- जाफर पिता अल्लाह बक्श खान मुसलमान उम्र 22साल निवासी फिरदौस बहन का मकान मोचीपुरा रतलाम

फरार आरोपी
1.अरबाज खान नि.देवलजी राजस्थान

बालुराम पिता श्यामलाल मीणा नि.सिंगपुरा माताजी थाना अऱनोद जिला प्रतापगढ राजस्थान
जप्त मश्रुका
एमडी 31 ग्राम किमती 1 लाख रूपये

सराहनीय भूमिका
निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, उनि इरफान खान, प्र.आर. नरेश बाबू, प्र.आर. तालिब हुसैन, प्र.आर. मनीष यादव, प्र.आर.लक्ष्मीनारायण, आर. अभिषेक पाठक, आर. राहुल मारू, आर. दिनेश धनगर, आर. राकेश दांगी, आर. पवन मेहता, आर.218 विपुल भावसार की सराहनीय भूमिका रही।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search